गायब युवक का पता ना चलने पर परिजनों का घरना

Uncategorized

DEEPU 2फर्रुखाबाद: बीते दो वर्ष पूर्व गायव हुए युवक का पता ना चलने से परेशान युवक के परिजनों ने कलेक्ट्रेट में धरना दे दिया| पुलिस ममाले को लेकर संशय में है|
विदित है की थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम अहिमा निवासी रामनरेश का पुत्र दीपू वर्ष 2012 को गायब हो गया| जिस पर परिजनों ने आरोप लगाया था की कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के ग्राम सन्जू पुत्र वालकराम, कमलेश पुत्र वीरबहादुर उसे घर से बुला ले गये और उसका अपहरण कर लिया| दीपू की माँ ने आरोप लगाया की आरोपियों ने उससे दो लाख रुपये की मांग की| दीपू की माँ सुखदेवी ने अदालत के आदेश पर कमालगंज थाने में 4 अगस्त 2013 को मुकदमा दर्ज किया गया|
लेकिन कोई कार्यवाही ना होने पर दीपू के परिजन सोमवार को कलेक्टर में घरने पर बैठ गये| मामले के विवेचक उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया की मामले में विवेचना चल रही है, पुष्टि होने पर कार्यवाही की जाएगी|