दो माह से एक एक गोली को तरस रहे है राजेपुर पीएचसी पर मरीज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राजेपुर प्राथमिका स्वास्थ्य केंद्र पर विगत दो माह से मरीज एक एक गोली दवा के लिये तरस रहे है। कारण यह है कि पीएचसी पर कोई फार्मासिस्ट ही नहीं है। यहां पर तैनात फार्मासिस्ट विगत 30 जून को सेवानिवृत हो चुका है। जिस दूसरे कर्मचारी की नियुक्ति की गयी है वह योगदान कराने के स्थान पर अधिकारियों पर दबाव डलवाकर तैनाती बदलवाने के लिये प्रयासरत है।

विदित है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर पर तैनात फार्मासिस्ट विगत 30 जून को सेवानिवृत हो चुका है। पहले तो उसके स्थान पर किसी दूसरे कर्मचारी की नियुक्ति ही नहीं की गयी। विगत माह जब दूसरे सीएमओ डा. कमलेश कुमार ने चार्ज लिया तो उसके स्थान पर फार्मासिस्ट उदय प्रकाश मिश्रा की नियुक्ति की गयी। परंतु श्री मिश्रा ने भी चार्ज ग्रहण करने के स्थान पर राजनैतिक दबाव सीएमओ पर बनाना शुरू कर दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कमलेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में उनकी उच्चाधिकारियों से वार्ता हो गयी है। शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी।