बदल गए आयाम- राखी से ज्यादा बिक्री फ्रेंडशिप बैंड की

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नए जमाने में हर चीज के मायने बदल रहे है| बहन की रक्षा के लिए भाईओं की कलाई पर बंधने वाली राखी अब गुजरे जमाने की बात न हो जाए| पश्चिमी सभ्यता से ओतप्रोत युवा अब राखी के धागे से ज्यादा फ्रेंडशिप बैंड खरीद रहा है| एक ही महीने में कुछ दिनों के अंतर रक्षाबंधन और फ्रेंडशिप डे का त्यौहार छोटे शहरो में लड़कियों के लिए आंधी के आम की तरह हो गया है| छोटे शहरो में जहाँ आज भी किसी लड़की को फ्रेंडशिप बैंड खरीदने में दिक्कत होती है वो राखी के बहाने दूर हो चली है|

फर्रुखाबाद की एक मात्र सौन्दर्य प्रसाधन के बाजार सेठ गली में राखी और फ्रेंडशिप बैंड दो उत्पाद दुकानदारो ने साथ साथ उपलब्ध कराये है| इसी गली के गिफ्ट सेंटर दूकान मालिक के के सिंह के मुताबिक लड़कियां राखी के मुकाबले फ्रेंडशिप बैंड ज्यादा खरीद रही है| दोनों चीजे एक साथ मिलने से लड़कियों का संकोच भी कम है| कई अन्य दुकानदारो से बात चीत के बाद चौकाने वाले तथ्य ये निकले कि फ्रेंडशिप खरीदने वाली युवतियां युवको के मुकाबले कहीं बहुत ज्यादा हैं|