घर में आग लगने से बहन की मौत, भाई बचाने में झुलसा

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीती रात थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के भीकमपुरा गढ़ी मुरीद खां निवासी कालीचरन के घर अचानक चीख पुकार सुनकर पूरा परिवार जाग गया। जो नजारा सामने था वह रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी था। कालीचरन की पुत्री आग की लपटों से घिरी हुई थी। बुरी तरह से आग से जल रही बहन को बचाने के लिए गया बड़ा भाई बुरी तरह से झुलस गया। दोनो घायलों को रात में ही लोहिया अस्पताल लाया गया। जहां कुछ देर बाद कालीचरन की पुत्री ने दम तोड़ दिया।

neelam,s father parijan[bannergarden id=”8″]

रात तकरीबन दो बजे कालीचरन की 18 वर्षीय पुत्री नीलम गहरी नींद में थी। नीलम के चाचा रामसेवक ने बताया कि उससे कुछ ही दूरी पर उसका बड़ा भाई 24 वर्षीय दीपक सो रहा था। नीलम के पास ही कुप्पी जल रही थी जो हल्का प्रकाश दे रही थी। देर रात चली तेज हवा से कुप्पी ऊपर से नीलम की चारपाई पर आ गिरी। चारपाई में निबाड़ भी प्लास्टिक की थी। देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया और चारपाई के ऊपर पड़ी पन्नी में आग की लपटें पहुंच गयीं। जिससे वह भी जलने लगी। जब आग ने नीलम के कपड़ों को भी अपनी चपेट में लिया तो कुछ देर बाद आग लगने की भनक नीलम को हुई लेकिन तब तक वह चारो तरफ से आग के आगोश में घिर चुकी थी।

[bannergarden id=”11″]

आग ने बुरी तरह से उसे जला डाला। चीख पुकार सुनकर नीलम के पिता कालीचरन व भाई दीपक जाग गये और दीपक ने साहस दिखाते हुए अपनी बहन को बचाने का प्रयास किया। जिससे वह भी बुरी तरह से जल गया। दोनो घायल भाई बहनों को 108 एम्बुलेंस से रात 3 बजकर 50 मिनट पर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां 4 बजकर 50 मिनट पर उपचार के दौरान नीलम ने दम तोड़ दिया। नीलम की मौत की खबर सुनते ही घर वालों में कोहराम मच गया। दीपक का इलाज चल रहा है। पुलिस को सूचना मिलने पर नीलम के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।