अंगूठाटेक नेताओं ने लगाया छात्रसंघ चुनाव पर ताला

Uncategorized

फर्रुखाबद : युवाओं को अपने साथ जोड़ने की मुहिम में शनिवार को सपाइयों ने बीएड छात्रों की लड़ाई में साथ देने का एलान किया है। सम्मेलन के दौरान सपाइयों ने बसपा सरकार मे छात्रसंघ चुनाव पर पाबंदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगूंठटेक नेताओं ने अपनी कुर्सी को बचाये रखने के लिये ऐसा किया है।

पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने शनिवार को आयोजित छात्र जागरूकता सम्मेलन के दौरान कहा कि कमालगंज गंगा का पैंटून पुल गत वर्ष बाढ़ के कारण खोल दिया गया। बाढ़ में पुल के पैंटून बह गये। 1 वर्ष बाद भी पुल चालू न हो सका, जिससे गंगापार क्षेत्र के लोगों को कमालगंज आने के लिए 50 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। सपा नेता सिराजुल आफाक मुन्ना ने आरपी महाविद्यालय में बीएड छात्रों की लड़ाई में साथ देने का एलान किया। छात्र जागरूकता सप्ताह के प्रभारी नवाब सिंह यादव ने कहा कि छात्र राजनीति में आकर कहीं अंगूठा टेक नेताओं को कुर्सी से न उतार दें इसलिए छात्रसंघ चुनाव पर बैन लगा दिया गया।