प्रधान पति ने दलित मनरेगा मजदूरों को मारपीट कर भगाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शनिवार को विकास खंड बढ़पुर के ग्राम बसेली के मजरा कलौली में मनरेगा के अंतर्गत बन रहे चक रोड निर्माण के लिये काम पर पहुंचे दलित मनरेगा मजदूरों को ग्राम प्रधान के पति ने मारपीट कर भगा दिया व जातिसूचक गालियां दी। मजदूरों ने कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया।

विदित है कि ग्राम बसेली के मजरा कलौली मुहिबुल्लापुर में चकरोड का निर्माण मनरेगा योजना के अंतर्गत कराया जा रहा है। शनिवार को कुछ दलित मजदूर काम मांगने के लिये पहुचे तो ग्राम प्रधान गुडडी देवी पाल के पति रामदास पाल ने मजदूररों को पहले जाति सूचक गालियां दीं व मना करने पर मारपीट कर भगा दिया। गुस्साये मजदूरों ने कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। मजदूरों ने बताया कि इससे पूर्व एक बार मनरेगा की मजदूरी के भुगतान में कटौती किये जाने पर उन लोगों ने ग्राम प्रधान की शिकायत की थी। इसी बात से नाराज ग्राम प्रधान ने अब उनको काम देने से ही इनकार कर दिया है। मजदूरों ने बताया कि वर्षा के कारण काम न मिलपाने के कारण उनके परिवार भुखमरी की कगार पर हैं।