15 अगस्त पर सरकारी भवनों को बिजली से सजाने की होगी विशेष व्यवस्था

Uncategorized

dm stendrफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित 15 अगस्त की तैयारी बैठक की समीक्षा की| जिसमे उन्होंने कहा की 15 अगस्त को तिरंगे की तरह जगमग रोशनी वाली झालर डालकर उससे भवन चमकाये जायेगे|

श्री सिंह ने कहा की 15 अगस्त पर सभी अधिक से अधिक पौधे लगाये जिससे पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश जा सके| वही जिलाधिकारी द्वारा मोहम्दाबाद नवोदय विधालय, कोतवाली आदि कई जगह पौधा रोपण किया जायेगा| बीते 13,14 व 15 अगस्त को विधुत से भवन चमकाये जायेगे| इसके साथ ही साथ 15 को सुबह 6 बजे सभी सरकारी व गैर सरकारी विधालय में प्रभात फेरी निकाली जायेगी| जबकि आठ बजे झंडा रोहण का कार्यक्रम किया जायेगा|