बीड़ी की आग से सात घर राख, छात्रा घायल

Uncategorized

aag katrauli pattiफर्रुखाबाद: (अमृतपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम गांव बेंचेपट्टी में बुधवार दोपहर अचानक फूस से बने कुछ मकानों में आग लग गई।आग की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए| एसडीएम लाल जी मिश्रा ने गांव में पहुंचकर आग से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व निरीक्षक को हुए नुकसान की जांचकर अतिशीघ्र रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है।आग की इस घटना में 4 लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना के समय गांव के ज्यादातर लोग खेतों पर काम करने गए हुए थे। आग की लपटें उठती देख लोग खेतों से दौड़ पड़े। उन्होंने खुद पानी डालकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। लेकिन आग की चपेट में आने से सात आशियाने जलकर राख हो गए। बेंचेपट्टी निवासी आंनद प्रकाश, चंद्रप्रकाश, सत्य प्रकाश,कृष्ण मुरारी, कमल प्रकाश व देशराज तिवारी के घर पूरी तरह से जल गए।

आग की इस घटना से पद्माकर की 18 वर्षीय पुत्री संध्या गंभीर रूप से झुलस गई। संध्या बद्री विशाल डिग्री कालेज की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा भी है। उसे परिजन उसे इलाज के लिए राजपुर स्थित एक डाक्टर के पास ले गए। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे किसी निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया है।