लोहिया ग्रामों के दौरे में डीएम अपात्रों के चयन के खेल से रूबरू

Uncategorized

FARRUKHABAD : शासन द्वारा लोहिया ग्रामों का चयन कर उनमें चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में अपात्रों को लाभ दिये जाने की मिल रही लगातार dm pawan kumarशिकायतों के बाद जिलाधिकारी पवन कुमार ने जनपद के विकासखण्ड मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम लोहापानी में पंचायत लगाकर लोगों की समस्यायें सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने अपात्र चयन से सम्बंधी मामलों की जिलाधिकारी के सामने झड़ी लगा दी।

[bannergarden id=”8″]

ग्राम लोहापानी प्राथमिक विद्यालय में लगायी गयी डीएम की चौपाल में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि इंदिरा आवासों में घूस लेकर अपात्र लोगों का चयन कर लिया गया है। इसके अलावा लोहिया आवासों के लिए भेजी गयी सूची में भी कई आपात्र शामिल हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने सूची में शामिल नामों की जांच के आदेश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जायेगी। जिसके बाद जिलाधिकारी कायमगंज ब्लाक के लोहिया ग्राम पथरामई, जौरा और नबावगंज के जयसिंहपुर का दौरा करने के लिए चले गये। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ सीडीओ ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय, सीएमओ राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

[bannergarden id=”11″]