छात्रा को लेकर गुरूजी फुर्र

Uncategorized

गाजियाबाद|| ट्यूशन देने वाला एक टीचर अपनी ही एक स्टूडेंट को लेकर फरार हो गया है। टीचर की पत्नी का आरोप है कि उसका पति उस पर तलाक देने का दबाव बनाता था और परिवार के लोग दहेज के लिए भी कहते थे। अब टीचर की पत्नी अपने पति को वापस पाने के लिए डीएम ऑफिस के चक्कर काट रही है।

साहिबाबाद के शहीदनगर में रहने वाली उषा का कहना है कि उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। उसका विवाह 26 जून 1999 को हुआ था। उनकी दो बेटियां प्रियांशु (8)और प्रशा (6) फीस न दिए जाने की वजह से स्कूल भी नहीं जा पा रही हैं। उषा के अनुसार उसका पति दिलशाद गार्डन में एनडीएमसी में टीचर है। वह पड़ोस में रहने वाली 17 वर्षीय प्रियंका (परिवर्तित नाम) को बारहवीं क्लास का ट्यूशन देता था। उषा ने आरोप लगाया है कि उसका पति और उसके परिवार के लोग उसे दहेज लाने के लिए परेशान करते थे। वह अक्सर कहते थे कि वह (उषा) उसे तलाक दे दे। जिससे वह दूसरा विवाह कर सके।

इधर अप्रैल-10 को अचानक उसका पति गायब हो गया। बाद में पता चला कि उसका पति जिस स्टूडेंट को पढ़ाता था उसे ही लेकर फरार हो गया है। तब से वह लगातार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के पास चक्कर काट रही है परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कलेक्ट्रेट में अपने पिता के साथ डीएम से मिलने पहुंची उषा ने डीएम के न मिलने पर वहां अपना मांग पत्र दे दिया।