चार बच्चों की मां प्रेमी नन्दोई संग भागते दबोची

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद फर्रुखाबाद का रोडवेज बस अड्डा अब प्रेमी युगलों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। क्षेत्र में जितने भी प्रेमी युगल पकड़े जाते हैं उनमें से 90 प्रतिशत फर्रुखाबाद बस अड्डे से ही दबोचे गये। बीते कुछ दिनों में ही कई प्रेमी युगलों को पुलिस दबोचकर छोड़ चुकी है। लेकिन आज तो चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ पुलिस ने दबोच लिया। पूछे जाने पर प्रेमी महिला का ननदोई निकला।

मिली जानकारी के मुताबिक धर्मजीत निवासी मऊ जिला शाहजहांपुर की पत्नी परिवर्तित नाम उर्मिला अपने नन्दोई के साथ फर्रुखाबाद रोडवेज बस अड्डे पर भागते हुए दबोच लिया। धर्मजीत दिल्ली में काम करता है। जहां उसकी पत्नी उर्मिला भी रहती थी। धर्मजीत के मकान के कुछ दूर पर ही उसकी छोटी बहन का परिवार रहता था। जहां धर्मजीत की पत्नी की आंखें अपने ननदोई के देवर से चार हो गयीं। दोनो का प्रेम पैगें मारने लगा तो उर्मिला ने प्रेमी के साथ घर छोड़ने की ठान ली और दोनो वहां से भाग लिये और दिल्ली से बस द्वारा फर्रुखाबाद पहुंचे। उर्मिला का मायका राजेपुर में है। उर्मिला को बस अड्डे पर किसी के साथ बैठा देख किसी परिचित व्यक्ति ने उसके मायके में सूचना दे दी। तो उर्मिला का भाई भी बस अड्डे पहुंच गया। पुलिस को भी दोनो पर शक हुआ। पूछताछ करने पर महिला पुलिस पर भी हावी हो गयी। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मामला सामने आया। काफी पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला को उसके भाई के सुपुर्द कर दिया और प्रेमी को अपने साथ कादरीगेट पुलिस चौकी ले गयी।