कांग्रेसियों ने व्यापारियों को सहूलियत देने की पहल की

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कांग्रेसी नेताओं ने फर्रुखाबाद स्टेट बैंक की शाखाओं में चालान फ़ार्म जमा करवाए जाने के लिए एडीएम सुशील चन्द्र श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया|

नगर उधोग व्यापार मंडल कंछल गुट के अध्यक्ष पूर्ण प्रकाश शुक्ला पुन्नी, वसीमुज्जमा खां ने एडीएम श्री श्रीवास्तव से भेंट की तथा उन्हें व्यापारियों की समस्याओं के सम्बन्ध में ज्ञापन भेंट किया|

दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया कि ९ जुलाई २०११ को फर्रुखाबाद स्टेट बैंक की शाखा के प्रबन्धक को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था जिसपर उन्होंने इस समस्या के निदान होने की बात कही थी| फर्रुखाबाद जनपद का मुख्य व्यापारिक केंद्र नगर में ही है और एक व्यापारी अपने कर को जमा करने के लिए नगर से दूर फतेहगढ़ स्थित शाखाओं में व्यय करता है|
जिसका नकारात्मक प्रभाव फर्रुखाबाद के व्यापार और सरकारी राजस्व दोनों पर ही पड़ने की आशंका है|

ज्ञापन में मांग की गई कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की फर्रुखाबाद स्थित शाखाओं में विभिन्न करों से सम्बंधित धनराशि / चालान जमा करने के निर्देश जारी करें|