जहरखुरानों ने नगदी व सामान पर किया हाँथ साफ़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आयेदिन लूटपाट की बारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है| बस, ट्रेनों में साफ़-साफ़ बड़े शब्दों में लिखा होता है कि किसी अनजान द्वारा दी गयी बस्तु को न खाएं| अपनी सामान की स्वयं रक्षा करे| लेकिन लोग इस सन्देश को विज्ञापन समझकर पढ़ लेते हैं लेकिन इस पर कोई अमल नहीं करना चाहता है| जिसका हरजाना वह अपने सामान को खोकर चुकाना पड़ता है|

ऐसा ही घटना पड़ोसी जिला हरदोई थाना शाहबाद के ग्राम उमरैया धनी निवासी लालाराम का २० वर्षीय पुत्र कमलेश के साथ घटी| कमलेश दिल्ली में पल्लेदारी का काम करता है वह नौकरी को छोड़कर दिल्ली से अपने घर के लिए रोडवेज बस से रवाना हुआ|

होश आने पर कमलेश ने बताया कि एटा डिपो की रोडवेज बस से घर आ रहा था तभी मेरे साथ एक अन्य युवक आकर बैठ गया | रास्ते में मुझे नींद आ गयी इसी का फ़ायदा उठाकर पास में बैठे युवक ने मुझे नशीला पदार्थ सुंघा दिया| २० हजार रुपये व आदि सामान को लेकर चम्पत हो गया|

रोडवेज बस के परिचालक ने सुबह ६:३० बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| जेब से मिली डायरी में लिखे नंबर से कमलेश के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी|