सरकार ने दिया आम लोगों को जोर का झटका

Uncategorized

नई दिल्ली. सरकार ने आम लोगों को जोरदार झटका देते हुए डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का का फैसला किया है। इस फैसले के तहत डीजल के दाम में 3 रुपए प्रति लीटर और रसोई गैस की कीमत में 50 रुपए प्रति सिलिंडर और किरोसीन तेल के दाम में दो रुपये प्रति लीटर प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में आज शाम वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में तेल की कमतों पर बनाई गई इंपावर्ड ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स यानी ईजीओएम की बैठक में यह फैसला लिया गया। यह बढ़ोतरी आज आधी रात से लागू होगी। इस फैसले के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 44.25 रुपये प्रति लीटर की मौजूदा दर की जगह 47.25 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, मुंबई में अब डीजल 39.85 रुपये प्रति लीटर की जगह 42.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है।  यह घोषणा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने की।

कीमतों में ये बढ़ोतरी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के बढते घाटे के मद्देनजर की गई है। आपको बता दें कि तेल कंपनियों को इस समय डीजल पर प्रति लीटर 15 रुपये, केरोसिन पर 29 रुपये प्रति लीटर और रसोई गैस पर 380 रुपये प्रति सिलिंडर का घाटा हो रहा है। लेकिन माना जा रहा है कि कीमतों में हुई इस ताजा बढ़ोतरी के बाद इनके नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हो जाएगी।

हालांकि डीजल की कीमत में हुई इस बढ़ोतरी से लोगों पर दोहरी मार पड़ने वाली है। एक तरफ जहां डीजल से चलने वाली गाड़ियों का इस्तेमाल करने वालों को अब यातायात के नाम पर ज्यादा रकम खर्च करनी होगी। वहीं जानकारों का कहना है कि इससे महंगाई भी और भड़केगी। क्योंकि महंगे डीजल के चलते ट्रांसपोर्टर अपनी दरों में भी इजाफा कर देंगे।