गुरु जी ने भी बनवाये फर्जी बीपीएल-एपीएल राशन कार्ड

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद): जिन पर समाज को सच्‍चाई और ईमानदारी का सबक सिखाने की जिम्‍मेदारी हो जब वही खुद बेईमानी और भृष्‍टाचार का रास्‍ता अपना लें तो समाज कि ओर जायेगा, इसका अंदाजा लगाना ज्‍यादा मुश्‍क्‍लि नहीं है। बुधवार को उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम बिल्सडी निवासी हरनारायण चतुर्वेदी ने प्राइमरी पाठशाला बिल्सडी के प्रधानाध्यपक श्याम बाबू दुबे के विरुद्ध शिकायत की है।

प्रार्थना में  बताया गया है कि प्राइमरी पाठशाला बिल्सडी के प्रधानाध्यपक श्याम बाबू दुबे ने फर्जी तरीके से अपने पुत्र जनमेजय के नाम बीपीएल कार्ड बनवा लिया। इस कार्ड का नम्बर बी 022990 है। जिसमें वह स्वयं पत्नी व बच्चों सहित पारिवारिक सदस्यों के रूप में दर्ज हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने नाम से दो एपीएल कार्ड संख्या क्रमांक 275184275208 फर्जी तरीके से बनवा लिये हैं। अपने पुत्र जनमेजय के नाम दो एपीएल कार्ड पत्नी व अन्य सदस्यों के नाम दो तथा तीनों कार्डों में सदस्यों की संख्या दो है। उक्त प्रकरण में एक ही परिवार के पांच कार्ड बनवाकर अनुचित लाभ लिया गया है। हरनारायण चतुर्वेदी ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त प्रकरण में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करके उन्हें दण्डित किया जाये।