बैंक ऑफ़ इंडिया फतेहगढ़ धू धू कर जला

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ चौराहे पर स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया में सुबह 8 बजे आग लग गयी| बैंक से धुँआ निकलते देख पड़ोस के पेट्रोल पम्प कर्मियों ने 9 बजे तुरंत फतेहगढ़ कोतवाली सूचना दी| 1 किलोमीटर की दूरी तय कर जीप से फतेहगढ़ कोतवाली की पुलिस पहुची| एक नागरिक ने बैंक की बिजली तुरंत बिजली काट दी| फायर ब्रिगेड की गढ़ी को तीन किलोमीटर खुला रास्ता तय कर घटनास्थल पहुचने में एक घंटा लग गया| 9.30 बजे फायर ब्रिगेड की गाडी मौके पर पहुची| आग पर तुरंत काबू प् लिया गया|

फिर कमी खली पानी की-

बैंक में लगी आग बुझाने पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पानी की कमी पड़ गयी| आनन फानन में सेना की फायर ब्रिगेड बुलाई गयी| पड़ोस के पेट्रोल पम्प से पानी लेकर आग पर काबू पाया जा सका| फायर ब्रिगेड कर्मिओ के मुताबिक शहर में नगरपालिका का एक भी वाटर पॉइंट न होने से नगर क्षेत्र में अक्सर पानी की कमी पड़ जाती है|