पुलिस ने ट्रैक्टर से गन्ना की फसल चौपट करवाई

Uncategorized

पीड़ित ग्रामीणों ने एसपी से गुहार लगाई

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा पुलिस ने जबरन ट्रैक्टर चलवाकर गन्ने की हजारों रुपाई कीमती हरीभरी फसल चौपट करवा दी| पीड़ित विधवा ने ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई|

थाना मऊदरवाजा के ग्राम कटरी धर्मपुर निवासी विधवा मुबीना बेगम बेटे सफीक आदि ग्रामीणों के साथ आवास पर जाकर पुलिस अधीक्षक से भेंट की| उन्हें अवगत कराया कि उनकी करीब दो दशक से कब्जे वाली पट्टा भूमि पर थाना मऊदरवाजा पुलिस ने बीते दिन जबरन ट्रैक्टर चलवाकर ५ बीघा गन्ने की फसल चौपट करवा दी|

एसपी ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया| ग्रामीण नष्ट हुयी गन्ने की फसल को साथ लेकर गए थे| थाना पुलिस ने बताया कि बीते दिन मोहम्मद हसन ने अपनी पट्टा भूमि पर कब्जा दिलाने की थाना दिवस में शिकायत की थी| उप जिलाधिकारी अनिल धींगरा के निर्देश पर लेखपाल जगदीश ने कब्जा दिलवाया| पुलिस शान्ति व्यवस्था के लिए साथ गयी थी|

पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने JNI को बताया कि इस कार्रवाई के सम्बन्ध में एसडीएम ही सही जानकारी दे सकते हैं| उन्ही के निर्देश पर पुलिस मौके पर गयी थी|