कर्मचारी के स्थानांतरण के आश्वासन पर व्यापारियों ने वापस ली हड़ताल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सातनपुर मण्डी के कर्मचारी सुनील कुमार वर्मा उर्फ राजू व व्यापारी दिनेशचन्द्र कुशवाह पुत्र रामचन्द्र गुप्ता निवासी बूरा वाली गली के बीच बीते दिन हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। गल्ला आढ़ती अब मण्डी समिति कर्मचारी सुनील कुमार वर्मा के स्थानांतरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये थे।

गल्ला मण्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण मिश्रा व अन्य गल्ला व्यापारियों ने मांग की थी कि गल्ला मण्डी सहायक सुनील कुमार वर्मा उर्फ राजू के स्थानांतरण किया जाये। आज कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि पुन्नी शुक्लाए व्यापारी नेता इस्लाम चौधरीए बंटी सरदार आदि व्यापारियों ने मण्डी में पहुंचकर मण्डी सचिव धर्मेन्द्र सिंह के सामने समझौते की बात रखी। जिस पर दोनो पक्षों ने सहमति जता दी। कल व्यापारी नेता रामप्रकाश यादव कल्लू मण्डी समिति में पहुंचकर दोनो पक्षों की एफआईआर वापस कराकर दुकानें खुलवायेंगे।

अरुण मिश्रा ने बताया कि सचिव धर्मेन्द्र सिंह ने सुनील कुमार वर्मा को गल्ला मण्डी से स्थानांतरित किये जाने का आश्वासन दिया है।