संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला नर्सिंग होम कर्मी का शव

Uncategorized

कायमगंज(फर्रुखाबाद) :  सिलसण्डा निवासी 32 आदेश यादव का शव रविवार सुबह अचरा मार्ग पर संदिग्ध हालात में पड़ा पाया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों का शव देखते ही कोहराम मच गया। घटना स्थल पर मौजूद मृतक के पिता ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया। बाजार से मृतक आदेश के साथ गये उसके दो साथी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आदेश यादव डा. श्रकृष्ण के नर्सिंग होम पर कर्मचारी था।

मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव सिलसण्डा निवासी रामसनेही यादव का 32 वर्षीय बेटा आदेश यादव नगर के पानी की टंकी के निकट स्थित डा श्रीकृष्ण के नर्सिंग होम में नौकरी करता था। नर्सिंग होम से छुट्टी करने के बाद अपने रिस्तेदार रमापुर दवीर निवासी शीलेन्द्र व मकसूद के साथ शनिवार देर शाम बाइक से घर वापस जा रहा था। जब वह देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। खोजबीन के दौरान जब आदेश का कोई पता नहीं चला तो परिजन यह सोचकर घर वापस लौट गए कि नर्सिंग होम में कोई गंभीर मरीज आ जाने के कारण नहीं आ सका होगा। रविवार सुबह सूचना मिली कि लुधैया बिजली घर के आगे मुख्य मार्ग पर आदेश का शव पड़ा हुआ है और कुछ दूरी पर उसकी बाइक पड़ी हुई है।

जानकारी होने पर आदेश के परिजन मौके पर पहुंचे। शव को देखते ही परिवार की महिलाओं का कोहराम मच गया। बाजार से उसके साथ गये शीलेन्द्र व मकसूद के बारे में पता किया गया तो जानकारी हुई कि वह लोग अभी भी लापता है। आदेश के गले में चोट का निशान दिखाई पड़ रहा था।

सब कुछ जानते हुए भी आदेश के पिता रामसनेही ने रिपोर्ट लिखाने से साफ इंकार कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बेटे का शव देख पिता रामसनेही की आंखों से भले ही आंसू न निकले हो लेकिन उसके चेहरे पर बदले जैसी भावना सपष्ट नजर आ रही थी। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।