नगला प्रीतम के विकास कार्यों में तेजी के निर्देश: डीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी श्री रिग्जियान सेम्फेल ने आज कैम्प कार्यलय में कार्यदाई संस्थाओं की कार्य योजनाओं की समीक्षा कर काशीराम शहरी दलित बाहुल्य बस्ती के विकास हेतु सभी अधिकारियों को कार्य योजना में तेजी लाने के निदेश दिए|

उन्होंने कहा कि काशीराम शहरी दलित बाहुल्य बस्ती योजना के तहत डूडा द्वारा पेयजल, सड़क, सीवर, नाली, सीसी रोड, कवर्ड नाली, जल निकास नाला आदि का निर्माण पार्क का निर्माण कराया जाना है जिसके तहत ५ करोड़ १४ लाख ३ हजार रूपए की योजना शासन को प्रस्तावित है|

जिलाधिकारी ने कहा कि समाज कल्याण, जिला विकलांग कल्याण एवं प्रोवेशन अधिकारी पेंशन लाभार्थियों का चयन कर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराएं| इसके अलावा स्वास्थय विभाग द्वारा स्वास्थय केंद्र की स्थापना एवं दवाओं की उपलब्धता सुनाश्चित की जाए| जिलापूर्ति अधिकारी को राशन कार्ड वितरण करने के भी निर्देश दिए|

उन्होंने कहा कि अति गरीब व्यक्तियों को महामाया गरीब आर्थिक योजना के तहत लाभान्वित कराया जाए साथ ही बेरोजगार व्यक्तियों को स्वर्ण जयन्ती शहरी रोजगार सर्जन योजना के रोजगार उपलब्ध कराये जायेंगें|

अपर जिलाधिकारी सुशील चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि सभी कार्यों की समय सीमा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और पूरे कराये जायेंगें|

कैम्प कार्यालय की बैठक में सीएमओ डॉ पीके पोरवाल, परियोजना अधिकारी जेड ऐ खान, अधिशाषी अभियंता जल निगम गंगा सिंह, अधिशाषी अभियंता विधुत विभाग सुरेश कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद् अमित कुमार शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे|