तीन ट्रांसफार्मर फूंके: दर्जनों मोहल्ले अँधेरे में डूबे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विजली विभाग के तीन ट्रांसफार्मरों के अचानक धड़ाम हो जाने से हजारों लोगों की जिंदगी में अन्धेरा छा गया| नगर के मन्नीगंज बाजार में मिल्क डेरी फीडर के एक ही स्थान पर ६३०,४००,२५० केबीए के तीन ट्रांसफार्मर रखे थे| दोपहर बाद एक ट्रांसफार्मर में आग लगी और देखते ही देखते अन्य दो ट्रांसफार्मर भी आग की चपेट में आ गये| काफी देर तक तीनों ट्रांसफार्मर धू-धूकर जलते रहे| व्यापारियों और मोहल्ले वालों का मजमा लगा रहा व सभी के चेहरों पर मायूसी छा गयी| विधुत विभाग के अधिकारियों के अलावा नगर मजिस्ट्रेट डॉ महेंद्र कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र भी मौके पर पहुंचे| फायर बिग्रेड के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका| मन्नीगंज के अलावा, लिंजीगंज, खटकपुरा इज्जत खां, खटकपुरा सिद्दीकी, गणेश प्रसाद स्ट्रीट, सधबाड़ा आदि मोहल्लों की विधुत आपूर्ति ठप हो गयी|