जीजा के घर साले की मौत, हत्या की आशंका

Uncategorized

HTAYफर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते गुरुवार को अपने जीजा के घर गया शहर कोतवली के गंगा नगर कालोनी निवासी प्रेमशंकर शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र कृपाशंकर का शव पड़ा मिलने से सनसनी फ़ैल गयी| पुलिस का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है|

थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम तुसौर निवासी गुड्डू का साला कृपाशंकर बीते बुधवार को सुबह उसके घर आया था| परिजनों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को सुबह वह घर से निकला लेकिन लौट के घर नही पंहुचा| गुरुवार को शाम उसका शव ग्राम गाजीपुर के निकट सड़क किनारे पड़ा मिला| गाँव के चौकीदार ने थाने में सूचना दी| जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची| तलाशी के दौरान उसकी जेब में कुछ दवाईयाँ निकली| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर ली है|

थानाध्यक्ष नरेन्द्र गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद कार्यवाही की जायेगी|