NREGA व SGSY की खराब प्रगति पर CDO नाराज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद फर्रुखाबाद में स्थानांतरण पर आये नए मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश पाण्डेय ने विकास से सम्बंधित अधिकारियों की बैठक के दौरान मनरेगा व स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्व रोजगार योजना के अंतर्गत जनपद की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की|

श्री पाण्डेय ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर तीन करोड़, क्षेत्र पंचायत स्तर पर पौने दो करोड़ व अन्य कार्यदायी विभागों के स्तर पर लगभग ढाई करोड रुपये की धनराशि लंबित पड़ी है| अब इसका समय से उपयोग किया जाना है|

उन्होंने बताया कि इस संबंध में खंड विकास अधिकारी की बैठक बुलाई गई है| कार्य में तेजी से निर्देश दिए जायेंगें| उन्होंने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी के आहरण वितरण अधिकार को लेकर चले आ रहे का निबटारा शीघ्र होगा| समाज कल्याण विभाग में शादी विवाह अनुदान की चेकें वितरित न किये जाने की शिकायत के संबंध में समाज कल्याण अधिकारी से पूंछा जाएगा|