DM को लोहिया अस्पताल में मिली काफी खामियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नई जिलाधिकारी मिनिस्थी एस को लोहिया अस्पताल के निरीक्षण में चारों ओर खामिया ही खामिया नजर आयीं| डाक्टरों ने लीपा-पोती करने की काफी कोशिश की लेकिन जिलाधिकारी ने उनकी एक नहीं सुनी और मरीजों को अस्पताल से ही दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए|

डीएम मिनिस्थी एस दोपहर बाद सीडीओ सीपी त्रिपाठी के साथ लोहिया अस्पताल पहुँचीं| जब वह इमरजेंसी रूम में पहुँची तो वहां सफाई हो रही थी| वहां धूल आदि अव्यवस्था देखकर दंग रह गईं| उन्होंने फोकस लाइट, टियूव लाइट व् एसी को सही कराने के निर्देश दिए|
महिला बार्ड के निरीक्षण के दौरान प्रसूता नेहा के पति दीपक मिश्रा ने दाल में सुंडी निकलने की शिकायत करते हुए दाल भी दिखाई| इस शिकायत पर डीएम भोजन गृह में गन्दगी देख चकित रह गईं| भोजन बनाने वाली महिला ने बताया कि ठेकेदार फूलसिंह जो सामिग्री देता है उसी से भोजन बनाया जाता है| महिला अस्पताल के गंदे बाथरूम में फर्स पर पानी पडा देख डीएम ने कहा कि यहाँ तो मरीज फिसलकर गिर सकते हैं| उन्होंने स्टोर रूम में कुत्ता काटे जाने की वैक्सीन को देखकर रिकार्ड चेक किया|


मुख्यचिकित्साधीक्षक डॉ केके मिश्रा डीएम को यह जानकारी नहीं दे सके कि किस योजना के तहत भोजन बनाया जा रहा है| ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान डीएम को बताया गया कि ८५० रुपये में खून की बोतल दी जाती है| अन्त्योदय व् बीपीएल कार्ड धारकों को मुफ्त में| डीएम को बताया गया कि प्रतिमाह खून के परीक्षण में एड्स के दो तीन मरीज मिलते हैं| अरुण अग्निहोत्री ने विकलांग सर्टीफिकेट न बनाए जाने, रिजवाना ने बाजार से दवाएं ख़रीदवाए जाने तथा गर्भवती खेरूनिशा का बेहतर इलाज न किये जाने आदि की शिकायतें की गईं|


डीएम ने महिला अस्पताल के निरीक्षक डॉ सुमन व् पुरुष अस्पताल के डॉ केके मिश्रा को कड़ी चेतावनी दी| कि एक पखवारे में अस्पताल की गंदगी साफ़ कर दी जाए| निरीक्षण की जानकारी पर ही अस्पताल में सफाई होने की नाराजगी जाहिर की|