प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई भंग, तदर्थ समिति गठित

Uncategorized

FARRUKHABAD :  प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री जबर सिंह यादव की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद व समस्त ब्लाक इकाइयों को भंग कर दिया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रदेश नेतृत्व के संज्ञान में आया है कि जनपद में वैधानिक निर्वाचन लगभग आठ वर्ष पूर्व हुआ था तथा इसके बाद वहां कोई विधिक निर्वाचन नहीं हुआ तथा वर्तमान में कई समानांतर संगठन के पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं। जिससे जनपद में संगठनात्मक गतिविधियों का संचालन नहीं हो पा रहा है। जनपद के संगठन में अफरातफरी का माहौल है। अतः प्रदेश कार्य समिति ने सर्व सम्मति निर्णय लेकर जनपद फर्रुखाबाद की कार्यसमिति को शून्य घोषित करते हुए तदर्थ समिति का गठन कर दिया है।
[bannergarden id=”8″]
जबर सिंह यादव की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार तदर्थ समिति में नरेन्द्र पाल सिंह राजपूत, भूपेश पाठक, सर्वेश्वर सिंह, रामनिवास यादव, घनश्याम वर्मा, मनोज कुमार, आशिफ अली, ब्रह्मशंकर, अवनीश कुमार गंगवार एवं प्रदीप यादव को सम्मलित किया गया है। यही तदर्थ समिति जनपद में नई कार्य समिति के निर्वाचन तक समस्त संगठनात्मक गतिविधियों का संचालन करेगी। [bannergarden id=”11″]