प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में डीएम को मिली आधा दर्जन खामियां

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने बढ़पुर ब्लाक के निनौआ प्राथमिक विद्यालय एवं कीरतपुर प्राथमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम को कोटेदार द्वारा राशन न देने, विद्यालय का हैन्डपम्प खराब होने, आगनबाड़ी केन्द्र पर राशन उपलब्ध न होने व विद्यालय में छात्र संख्या कम होने जैसी लगभग आधा दर्जन खामियां मिलीं।

[bannergarden id=”8″]

dm pawan kumarजिलाधिकारी ने निनौआ स्थित प्राथमिक विद्यालय में जाकर बच्चों को बंटने वाला मध्यान्ह भोजन के विषय में अध्यापिका सुमन कटियार से पूछा तो उसने बताया कि भोजन बन रहा है, परन्तु गांव का कोटेदार समय से राशन उपलब्ध नहीं करवा पाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को खाना कौन चेक करता है तो बताया गया कि खाना स्कूल के स्टाफ द्वारा ही चेक किया जाता है। डीएम ने बने हुए खाना का सेम्पुल भी देखा।
DM PAWAN KUMAR 1उन्होंने बच्चों के बस्तों से वितरित की हुई किताबों का भी निरीक्षण किया। सभी बच्चों को किताबें बांटी जा चुकी थी। गत वर्ष के बच्चों को वितरित की जाने वाली छात्रवृत्ति वितरण रजिस्टर देखा, जिसमें एक सौ बारह बच्चों को छात्रवृत्ति बांटी जा चुकी थी। मात्र दो बच्चे शेष छूटे हुए थे। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय का हैन्डपम्प खराब है तथा शौचालय भी टूटे हुए हैं। जिलाधिकारी ने इसे दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। आगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान सहायिका से बच्चों की संख्या व भोजन के बारे में पूछा तो आगनबाड़ी सहायका ने बताया कि धन उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित कर धन उपलब्ध कराने को कहा।

[bannergarden id=”11″]

कीरतपुर प्राथमिक विद्यालय में कम छात्र संख्या मिलने पर जिलाधिकारी असंतुष्ट दिखायी दिये। डीएम ने बच्चों को पुस्तकें वितरण के बारे में पूछा। जिस पर बच्चों ने बताया कि उन्हें किताबें मिल चुकी हैं। डीएम ने उपस्थित रजिस्टर, मध्यान्ह भोजन रजिस्टर, छात्रवृत्ति रजिस्टर को भी बारीकी से देखा।