लखनऊ: महाकुंभ-2025 के लिए महाकुंभ नगर जिला घोषित किया गया है। यह अस्थायी जिला चार माह के लिए बनाया गया है। प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने इस अस्थायी जिले के लिए अधिसूचना जारी कर दी। यह पूरी तरह से संपूर्ण जिला की ही तरह कार्य करेगा। नए जिले में विजय किरन आनंद डीएम और राजेश द्विवेदी एसएसपी हैं। महाकुंभ नगर के जिला कलेक्टर को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट तथा उक्त संहिता के अधीन संप्रति के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट के सभी अधिकार प्राप्त हैं।