गंदिगी की दुर्गन्ध से मन्नीगंज निवासी परेशान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सड़क पर नगर पालिका सफाई कर्मचारियों द्वारा डाली जा रही गंदिगी से मन्नीगंज के निवासी परेशान हैं| मोहल्लेवासी कई बार इसकी शिकायत वार्ड सभासद से कर चुके है लेकिन उन्हें आज तक इस समस्या से निजात नहीं मिली है|

मन्नीगंज निवासी सतीश चन्द्र, पूषेलाल, संजीव कुमार, रामवती, अशोक रामवीर, रानी, सीमा, रजनी, अरविन्द वाथम आदि ने बताया कि हमारे मोहल्ले कि सड़क पर नगर पालिका के सफाई कर्मचारी अन्य मोहल्लों का कूड़ा लाकर इकट्ठा करते हैं जो कई कई दिनों तक पडा रहता है| कूडा अधिक समय तक पड़े रहने की वजह से उसमें से दुर्गन्ध उठने लगती है जिससे घरों के अंदर तक बैठना दुश्वार हो जाता है|

पुष्पा वाथम, कल्लू, गुंजन, राखी राम भरोसे, नरेश चन्द्र आदि ने बताया कि अक्सर मेहतरानी यहां मरे हुए जानवर लाकर दाल जाती है जिससे कुछ खाने पीने कि इच्छा नहीं होती अगर कुछ खाओ तो उबकाई आने लगती है| सफाई कर्मचारियों से जब मना करो कि यहां मत कूडा डालो तो कहते हैं कि हमसे नगर पालिका ने यहां कूडा डालने के लिए कहा है, और ऊपर से धौस देते हैं कि हमें तो गंदिगी उठाने में दिक्कत नहीं होती और तुम लोगों को देखि भी नहीं जाती है|

मोहल्ले वासियों ने बताया कि हमारे पड़ोस में कुछ लोगों के शुष्क शौचालय बने हैं और वह लोग अपने शौचालयों की गंदिगी सड़क पर बहाते हैं और अक्सर रात में मौका मिलते ही सड़क पर शौच कर जाते हैं| जिसकी बदबू से सड़क से गुजरना किसी भी आदमी के लिए बड़ा कष्टदायक होता है|

मोहल्ले वासियों ने बताया की हमने कई बार वार्ड सभासद को अपनी समस्या के बारे में बताया लेकिन उनकी तरफ से किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गयी है| सतीश चन्द्र वाथम ने बताया की हमने पिछली 21 मई को सड़क निर्माण व गंदिगी से मोहल्ले वासियों को निजात दिलवाने के लिए प्रार्थना पत्र सभासद को दिया है|