भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से उपभोक्ता हल्कान

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक सुविधाएँ

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में इस समय भीषण गर्मी पड रही है| उमस भरी गर्मी और पसीना लगातार निकलने से आम जनमानस परेशान है| ऐसी अवस्था में शहर से लेकर ग्रामीण इलाको तक रोजाना कई बार लोगो को अघोषित बिजली कटौती का सामना भी करना पड़ रहा है| ओवरलोड के कारण जर्जर हो चुकीं विद्युत लाइनों में फाल्ट और उनके टूटने की घटनाएं हो रही हैं, जिसके कारण बार बार बिजली गुल हो रही है। दिन में भी बिजली की कटौती अधिक है। ग्रामीणों का हाल बेहाल है। बिजली गुल होने के कारण शहरी और ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं।भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। धूप इतनी तेज हो रही है जिससे शरीर झुलस जाए। ऐसे में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती होने पर लोगों का घर में रहना मुश्किल हो गया है। जिससे उमस भरी गर्मी के बीच लोग त्रस्त हैं।