आलू मंडी रोड़ पर मिट्टी डालने से उड़ रही धूल, लोगों को सांस लेनें में तकलीफ

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर के सातनपुर आलू मंडी मार्ग का निर्माण तो हुआ लेकिन सड़क बनाने वालों नें नई मुसीबत को जन्म दे दिया है| सड़क के दोनों तरफ काफी दूसरी तक मिट्टी डाली गयी है, जिससे निकलने वाले वाहनों से पूरे दिन-रात धूल की आंधी उड़ती है| जिससे लोगों को सांस लेनें में तकलीफ हो रही है| हालाँकि पानी डाला गया लेकिन नाकाफी साबित हो रहा है|
दरअसल आलू मंडी के गल्लामंडी में लोकसभा चुनाव की मत पेटियां भी रखी जानी हैं| लिहाजा निरीक्षण के लिए आनें वाले अधिकारीयों का आना जाना भी इस मार्ग पर लगा रहता है| लेकिन सड़क पर उड़ती हुई धूल फिलहाल किसी को नजर नही आ रही है| राहगीरों में बाइक और साइकिल सबार व पैदल चलने वाले लोगों का धूल के चलते निकलना दूभर है| लोगों को साँस लेनें में भी काफी तकलीफ हो रही है| स्थानीय लोगों नें व्यवस्था ठीक करनें की मांग जिला प्रशासन से की है| फिलहाल सड़क किनारे कुछ पानी डालकर रोलर कही कही चलाया गया लेकिन वह नाकाफी हो रहा है |
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अरविन्द कुमार मिश्रा नें जेएनआई को बताया कि सड़क के दोनों तरह पड़ी मिट्टी से धूल ना उड़े और राहगिरों को समस्या ना हो उसके लिए व्यवस्था जल्द दुरस्त करायी जायेगी|