कारखानों की बीच से निकलने वाली बिजली तारों को हटाया जाए: एडीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कारखानों के बीच से निकलने वाले बिजली के तारों को तत्काल हटाया जाए यह निर्देश अपर जिलाधिकारी सुशील चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में उद्धमियो की शिकायतों को सुनने के बाद विधुत विभाग के अधिकारियों को दी है|

उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अधिशाषी अभियंता उद्धामियों से सम्बंधित समस्त समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें| जिन मामलों में विवाद की स्थित हो उसमे प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग लें| कनेक्शन की प्रगति पर उन्होंने कहा कि हथियापुर क्षेत्र के व्यवसायीयों को तुरंत विधुत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए|

अपर जिलाधिकारी ने हस्तशिल्प आर्तिटन क्रेडिट कार्ड योजना पर महा प्रबन्धक उधोग केंद्र को निर्देश दिए कि बरेली स्थित हस्तशिल्प के अधिकारियों से सम्पर्क कर कार्यशाला आयोजित कराएं| जिसमे बैंक के अधिकारियों को भी बुलाया जाए| इस योजना के तहत ऋण का वितरण भी होना है|

एडीएम ने ग्राम मुडगाँव में ग्राम समाज की ६५ हेक्टेयर भूमि पर टेक्स्टाईल पार्क बनाने के बारे में बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट के साथ व्यापारी लोग बता कर लें साथ ही ग्रामीणों से भी वार्ता करें| जमीन उपलब्ध होने पर टेक्स्टाईल पार्क बनाने की कार्रवाई की जायेगी|

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ महेंद्र, उप जिलाधिकारी अनिल धींगरा, विधुत विभाग के अधिकारी, डीड बैंक मैनेजर व अन्य बैंको के प्रतिनिधि व भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे|