श्रम प्रवर्तन अधिकारी सर्वे कर कार्यदायी संस्थाओं का पंजीकरण कराएं: ADM

Uncategorized

फर्रुखाबाद: श्रम प्रवर्तन अधिकारी सभी संस्थाओं में जाकर सर्वे करें तथा रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्यवाही अभिलम्ब पूर्ण करवाएं|

कलेक्ट्रेट सभागार में श्रम बंधुओं की बैठक में कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश देते हुए अपर जिलाधिकारी सुशील चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन कराने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा पत्र भेजकर सूचित किया जा चुका है जिन संस्थाओं ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है वह श्रम विभाग के निर्धारित प्रपत्र को पूर्ण कर अपना पंजीयन अवश्य करा लें|

इसके साथ ही निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों का भी पंजीयन अवश्य कराएं ताकि श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों एवं उनके परिवार को दुर्घटना बीमा योजना, शिशु कल्याण लाभ एवं मेधावे छात्रों को पुरष्कार आदि लाभ प्रदान किये जा सके|

अपर जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह सभी कार्यदायी संस्थाओं का सर्वे कर रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्रवाई पूर्ण कराएं| साथ ही एक स्मरण पत्र भी सभी विभागों को जारी करें और इसी पत्र के साथ रजिस्ट्रेशन फ़ार्म भी दे दिया जाएगा| इस वित्तीय वर्ष में जो भी कार्य प्रारम्भ किया जाए उसकी सूचना श्रम विभाग को अवश्य उपलब्ध कराएं तथा लागत एक प्रतिशत शेष राशि भी श्रम विभाग में जमा कराएं|

श्रम प्रवर्तन अधिकारी एसपी सिंह ने कहा कि नगर क्षेत्र में ३७ संस्थाओं का कार्यालय द्वारा पंजीकरण कराया जाना है| लेकिन किसी भी संस्था द्वारा अभी तक कोई सूचना प्राप्त नहीं है|