मौसम ने तेजी से ली करवट,किसानों के लिए मुसीबत बनी बारिश

LUCKNOW UP NEWS सामाजिक सुविधाएँ

लखनऊ:प्रदेश में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार बरसात के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात का भी पूर्वानुमान हैं। सोमवार से आसमान साफ होगा और धूप निकलने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी।मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ समेत आसपास के जिलों में सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। बरसात के साथ तेज हवा भी चलेगी।प्रदेश में शुक्रवार की देर रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शनिवार को भी रुक-रुक कर चलता रहा। किसानों के लिए यह बारिश मुसीबत बनकर आई है। जिन किसानों ने अगेती गेहूं की बोआई कर दी थी वह बारिश और आंधी की वजह से गिर गई।किसानों ने आलू की खोदाई भी शुरू कर दी थी, लेकिन बारिश का पानी भरने से खोदाई प्रभावित हो गई। इसके साथ चना, मसूर और अरहर की फसल भी प्रभावित होगी, क्योंकि इस समय इन फसलों को अधिक तापक्रम की आवश्यकता होती है।किसान भोजराम ने बताया कि गेहूं की फसल गिर गई है। एक दो दिन में धूप नहीं निकली तो फसल बेकार हो जाएगी। तराई क्षेत्र के निचले खेतों में तो पानी भर गया है।