फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रवर्तन निदेशालय ने चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी के चेयरमैन शिवम गुप्ता को गिरफ्तार किया है। ईडी ने उसे सात दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर नए सिरे से पूछताछ की है। ईडी ने शिवम गुप्ता को कई नोटिस जारी किए थे पर वह सामने नहीं आए थे। जांच एजेंसी ने लुक आउट नोटिस भी जारी किया था। ईडी अधिकारियों के अनुसार आरोपित शिवम गुप्ता बचकर दुबई भागने की फिराक में था, जिसे लखनऊ स्थित एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। वर्ष 2014 से 2022 के मध्य डा.ओम प्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट में फर्जी छात्रों का दाखिला दिखाकर 7.70 करोड़ रुपये हड़पे जाने का मामला सामने आया है।