राज्य कर्मियों के लिए ‘स्टेट हेल्थ कार्ड’ बनवाने को पांच दिवसीय शिविर, मिलेगा 5 लाख का मुफ्त इलाज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) यूपी सरकार की ओर से राज्य के कर्मचारियों के बेहतर इलाज के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना चलाई जा रही है। उद्देश्य राज्य के सभी कर्मचारियों और उनके आश्रित लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। 22 फरवरी से 5 दिवसीय शिविर विकास भवन में लगाकर ‘स्टेट हेल्थ कार्ड’ बनानें की प्रक्रिया की जायेगी |
दरअसल इस योजना के तहत राज्य के कर्मचारियों को सरकार की ओर से एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाता है, जिसकी मदद से कर्मचारी अपना और अपने परिवार का अस्पताल में कैशलेस और नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं। योजना के तहत इलाज के दौरान आने वाले खर्च का भुगतान सरकार की ओर से किया जाता है।
इस योजना की खास बातें
पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना, उत्तर प्रेदश राज्य के मौजूदा कर्मचारियों और रिटायर हो चुके कर्मचारियों के लिए है। इस योजना में राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों को एक हेल्थ कार्ड जारी किया जाता है। इसमें एक साल में लाभार्थी और उसका परिवार पांच लाख रुपये तक का इलाज निजी अस्पतालों में और बिना किसी आर्थिक सीमा के सरकारी अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं। पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आबद्ध समस्त निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं। कैशलेस योजना केवल भर्ती होने वाले मरीजों के लिए है।
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह नें बताया कि 22 फरवरी से शिविर लगाकर ‘स्टेट हेल्थ कार्ड’ पांच दिन तक बनाये जायेंगे|