राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर निर्बाध बिजली सप्लाई को शासन का निर्देश

LUCKNOW UP NEWS सामाजिक

लखनऊ:श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हर कोई आहूति देना चाहता है। जहां जिसे जो भी अवसर मिल रहा है, वह अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हुए प्राण प्रतिष्ठा का गवाह बनना चाहता है।

भव्य दिव्य इस अखंड आयोजन में यूं तो मुख्यमंत्री स्तर से प्रदेश भर में ट्रिपिंग फ्री बिजली आपूर्ति दिए जाने के दिया निर्देश दिए गए हैं। बावजूद इसके अभियंता संघ ने सभी अभियंताओं से अपील की है कि वे और ऊर्जा के साथ इस अवसर पर कड़ी मेहनत कर बेहतर बिजली आपूर्ति कर प्रदेश को दूधिया रोशनी में नहला दें। कल यानी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। इसके लिए देश भर से भक्तगण अपने अपने श्रद्धा से मंदिर के लिए कुछ न कुछ भेज रहा है। प्रदेश भर को सजाया जा रहा है। अयोध्या की ओर जाने वाले रास्तों को विशेष किया जा रहा है। साइन बोर्ड से लेकर लैंड मार्ग प्रदर्शित किए जा रहे हैं। द्वार बनाए जा रहे हैं। पूरा देश राममय हो गया है। जिधर जाओ उधर ही मेरे राम आए हैं… जैसे स्वर सुनाई दे रहे हैं। मोबाइल पर रिंगटान मेरे घर राम आए हैं… सुनाई दे रहे है। 22 जनवरी को बिजली सप्लाई निर्बाध रहे, इसके लिए सभी जोन में विशेष टीमें लगाई गई हैं। किसी भी तरह की शिकायत की सूचना पर टीम तत्काल मौके पर पहुंचेगी। बिजली सप्लाई को सुचारू करेगी।