प्रसब के लिए स्टाफ नर्स पर अबैध बसूली का आरोप

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता)प्रसब के लिए जच्चा के परिजनों से अबैध बसूली करनें वाली संविदा स्टाफ नर्स को नोटिस जारी किया गया है| इसके साथ ही अबैध बसूली कर लिये गये रूपये भी वापस करा दिये गये| फिलहाल विभाग मामले को दबानें में लगा है|
दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर्षवाला पर प्रसूता उपासना पत्नी राजेश निवासी


राई से 17 जनवरी को 5 हजार, रागिनी पत्नी आदेश निवासी राजेपुर से 4 हजार रुपए की अबैध बसूली करनें का आरोप लगाया गया है| मामला मीडिया के संज्ञान में आनें पर
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरिफ सिद्दीकी ने तत्काल ही स्टाफ नर्स हर्ष वाला को चेतावनी नोटिस जारी कर दिया|
रिश्वत लेनें के मामले में आडियो भी हो चुका वायरल
बीते मार्च 2022 में नर्स हर्ष वाला पीएचसी अमृतपुर में तैनात थीं| उनका अवैध वसूली करनें के मामले में भी एक आडिओ वायरल हुआ था| जिसके बाद तत्कालीन सीएचसी प्रभारी प्रमित राजपूत नें भी हर्ष वाला को नोटिस जारी किया था| लेकिन कार्यवाही नही हुई| सीएचसी प्रभारी डॉ. आरिफ सिद्दीकी नें बताया कि मामला प्रकाश में आया है दोनों महिलाओं के रुपये वापस करा दिये गये हैं| जांच की जा रही है|