कड़ाके की ठंड से ठिठुरे लोग,शीतलहर ने बरपाया कहर

FARRUKHABAD NEWS LUCKNOW

लखनऊ:यूपी में शीतलहर के कारण भीषण ठंड का जारी है। ज्यादातर जिलों में कोहरा का असर अधिक नहीं रहा,लेकिन धुंध से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही प्रदेश मऊ में हल्की बूंदाबांदी हुई।

मौसम केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश में मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस था।कानपुर और उसके पास के जिलों में दिन और रात में पारा एक-एक डिग्री सेल्सियस और गिर गया।अगले दो दिन सर्दी यथावत रहेगी। प्रयागराज और पास के जिलों में भीषण ठंड है।शीतलहर से दिन का पारा लुढ़क गया। पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हुए। पूर्वांचल में शीतलहर जारी है।वाराणसी में पूरा दिन धूप नहीं निकली और तीन किमी प्रति घंटे की गति से चल रही सर्द हवा ठिठुरन बढ़ाती रही। अभी एक सप्ताह तक मौसम इसी तरह बना रहेगा।