मतदाता पुनरीक्षण अभियान का डीएम ने लिया जायजा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) छठे विशेष मतदाता अभियान के तहत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें बूथों का निरीक्षण किया| इसके साथ ही बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
सदर विधान सभा के मतदेय स्थल संख्या 44 व 45- प्राइमरी पाठशाला भाऊपुर, 46, 47 व 48-प्रा०पा० पपियापुर, मतदेय स्थल संख्या-51, 52 च 53-प्रा0 पा० नारायनपुर, 131, 132, 133, 134, 135 व 136-दुर्गा नारायण डिग्री कालेज फतेहगढ़ 317, 318, 319, 320-बद्रीविशाल महाविद्यालय पूर्वी भाग फर्रुखाबाद, 321, 322, 323 व 324- बद्रीविशाल महाविद्यालय पश्चिमी भाग फर्रुखाबाद, 325, 326, 327 व 328- बद्रीविशाल महाविद्यालय उत्तरी भाग फर्रुखाबाद 342, 343 व 344-संविलियन शान्ती उत्तर प्राथमिक विद्यालय भोलपुर, मतदेय स्थल संख्या-349 व 350-राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज भोलेपुर का निरीक्षण किया गया।
डीएम नें सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि ऐसे मतदाता जो 24 वर्ष से अधिक आयु के हैं उनका नाम प्रारूप 8 प्राप्त कर निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जाये। किसी भी महिला व दिव्यांग व अर्ह मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से अवशेष न रहे। निर्वाचक नामवली में जेण्डर अनुपात को मानक के अनुरूप लाये जाने हेतु 18-19 आयुवर्ग के समस्त मतदाता, महिला मतदाताओं के नाम अधिकाधिक सम्मिलित किये जानें के निर्देश दिये| निर्वाचक नामावली में मार्ल्ड इलेक्टर, दिव्यांग मतदाता, थर्ड जेण्डर इत्यादि का शत-प्रतिशत चिन्हांकन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की बीएलओ रजिस्टर में सूची तैयार करने के निर्देश दिये| उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे|