दीपावली की पूर्व संध्या पर बाजारों में रही रौनक

FARRUKHABAD NEWS




फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दीपावली त्यौहार की पूर्व संध्या शनिवार को बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। पर्व को लेकर लोगों ने जमकर खरीदारी की। लोगों की भीड़ को देखते हुए बाजारों में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। प्रशासनिक अधिकारी समेत ट्रैफिक पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत में जुटी रही।




रविवार को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है। चारों तरफ बाजारों में प्रकाश पर्व की धूम दिखाई दे रही है। लोग जमकर मिठाई, इलेक्ट्रानिक झालर व लड़ियों की खरीदारी के साथ भगवान गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों को




खरीद रहे है। मुख्य बाजार नेहरु रोड़, नेहरु रोड, लोहाई रोड समेत फतेहगढ़ के कोतवाली रोड़, कोतवाली से कचेहरी रोड़, चूड़ी वाली गली में खरीदारों की भीड़ के चलते पैदल भी लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा था। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखकर
व्यापारियों और दुकानदारों में भी उत्साह देखा गया। आकर्षक दुकानों के साथ ग्राहकों की भीड़ मिट्टी से निर्मित दियों व भगवान गणेश लक्ष्मी की मूर्ति खरीदने में जुटी रही। इस बार पचास रुपए से लेकर हजार रुपए तक की मूर्ति बाजार में उपलब्ध रही।
खील 80 रूपये, खिलौना 80 रूपये, दीपक 80 रूपये सैकड़ा बिक्री हुए| जबकि बाजारों में इलेक्ट्रानिक दुकानों पर आकर्षित झालरों और लड़ियों की भी बड़े पैमाने पर खरीदारी की गई।