करवा चौथ को लेकर बाजार गुलजार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) करवा चौथ का पर्व बुधवार एक नवंबर को है। त्योहार को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है। सुहागिनों ने व्रत पर्व की सामग्री खरीदना शुरू कर दी है। हर दुकान पर भीड़ दिखाई दे रही है। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार कुछ महंगाई है लेकिन इसके बाद भी खरीदारों के उत्साह में कोई कमी नहीं है।

शहर के नेहरू रोड़, रेलवे रोड़, घुमना बाजार, भोलेपुर, फतेहगढ़ कोतवाली मार्ग पर सुहागिनों की खरीददारी करते भीड़ नजर आ रही है| करवा चौथ के पर्व में दो दिन का समय बचा है। जिसको लेकर खरीदारों की संख्या में इजाफा हो गया है। महिलाएं पर्व से संबंधित सामग्री की खरीदारी कर रही हैं। इसके साथ ही श्रृंगार की सामग्री बेचने वाली दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। इस बार महंगाई कुछ अधिक है फिर भी खरीदारों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। मिट्टी के रंगबिरंगे करवे हर सुहागिन को लुभा रहे हैं। इसके साथ ही पूजा की अन्य सामग्री अलग से खरीदनी पड़ रही है। व्रत की तैयारियों में सुहागिनें लगी हुई हैं। करवा विक्रेता शंकर प्रजापति ने बताया कि बिक्री पर महंगाई का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। सुहागिनें जमकर खरीददारी कर रहीं है|
यह है बाजार भाव
इस बार करवा मिट्टी का 30 से 60 रुपये का बिक रहा है। चूड़ा 80 से 90 रूपये किलो,
गट्टा 120 रूपये, कलेंडर 5 से 10 रूपये, कांस की सीक 10 रूपये की 7, पीतल करवा 200 रूपये से लेकर 1250 बाजार में मिल रहा है |