अबीर-गुलाल के साथ माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)  शारदीय नवरात्र पर आस्था और भक्ति का प्रतीक बनी रही मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन विजयादशमी से शुरू हो गया। गाजे-बाजे के साथ अबीर-गुलाल उड़ाते हुए विभिन्न पंडालों से मूर्तियां लेकर चले देवी भक्तों ने माता रानी के जयघोष के साथ गंगा किनारे भू-विसर्जन किया।

प्रेम, करुणा और आस्था के संगम में मूर्ति विसर्जन का सिलसिला दशमी तिथि लगते ही शुरू हो गया। जिस वैभव के साथ मातारानी का नवरात्र में आगाज हुआ, बिल्कुल वैसी ही आभा के साथ देवी मां पंडालों से विदा होने लगीं। देवी गीतों की धुन में भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूमते गाते हुए पंडालों से लेकर पांचाल घाट पंहुचे और गंगा किनारे मूर्तियों का भू-विसर्जन किया| शहर के कई दुर्गा पंडालों के अलावा विभिन्न स्थानों पर स्थापित रहीं मां दुर्गा की प्रतिमाओं का गंगा किनारे भू-विसर्जन हुआ। इस दौरान आध्यात्मिक और आत्मिक आभा देखते बनी। नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र, यातायात प्रभारी रजनेश कुमार यादव, कादरी गेट थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला पांचाल घाट पर सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे |