हर्ष फायरिंग में बाराती छात्र की मौत, बिना वधू के लौटी बारात

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नशेड़ी आलू व्यापारी द्वारा रिवाल्वर से की गई हर्ष फायरिंग की गोली लगने से छात्र श्याम सुन्दर यादव की मौत हो गई तथा बैंड कर्मचारी घायल हो गया| पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया|

कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम रोहिला निवासी मेवाराम यादव के बेटे योगेन्द्र सिंह की बीती रात कन्नौज थाना ठठिया के ग्राम मन्नापुर्वा में नरेश चन्द्र के यहाँ बारात गयी थी| जिसमे गाँव के मुखराम सिंह का २३ वर्षीय पुत्र श्याम सुंदर भी गया था| द्वारचार के समय खुशी में रोहिला निवासी मौजीलाल यादव के पुत्र राजू ने रिवाल्वर से फायरिंग की| गोली बैंड बाले तथा श्यामसुंदर के सीने में लगी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी|

मेजर एसडी सिंह कालेज बीए द्वितीय वर्ष के छात्र श्यामसुंदर के मर जाने पर आलू आढ़ती राजू का नशा हिरन हो गया| वह श्यामसुंदर का इलाज कराने के बहाने अपनी जाईलो कार से रात ११:५५ बजे लोहिया अस्पताल लाया साथ में श्यामसुन्दर के बड़े भाई रामबाबू को भी लाया| डाक्टर ने श्यामसुंदर को मृत घोषित कर दिया| उसके बाद राजू दूल्हे के लिए सजाई गयी कार को लेकर गायब हो गया| वर वधू को लाने के लिए राजू की कार बुक कराई गयी थी| घायल बैंड कर्मचारी को उपचार के लिए कानपुर ले जाया गया|

बाराती की मौत हो जाने के गम में शादी की रश्मों की खानापूरी की गयी| वधू को छोड़कर बारात बैरंग वापस लौटी| छात्र के परिजनों में इस बात को लेकर रोष व्याप्त है कि राजू ने इतनी बड़ी घटना की जानकारी उसके परिजनों व ग्रामीणों को नहीं दी और मदद करने के बजाय स्वयं गायब हो गया| परिवार के महिलायें शोक में बुरी तरह बिलखती रही|