बंदी सुधार गृह के कैदी की मौत

Uncategorized

CENTRAL JAIL FATEHGARHफर्रुखाबाद: बीते दिनों से ह्रदय रोग से पीड़ित चल रहे सेन्ट्रल जेल के कैदी की मौत हो गयी उसको लोहिया लाया गया जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया|
केन्द्रीय कारागार ने बीते नौ वर्षो से बंद हत्या के मामले में आजीवन कैद की सजा काट रहे अमृत सिंह पुत्र अजुददी प्रसाद की शनिवार सुबह मौत हो गयी| वह बीते 19 मार्च 2006 को जेल में सजा पढने का बाद आया था| वह बीते तकरीबन पांच साल से ह्दय रोग से पीड़ित था| केन्द्रीय कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक यादवेन्द्र शुक्ला ने बताया की उसका बीते 18 नबम्वर 2009 को बल्व बदला गया था| शनिवार को अचानक उसकी हालत खराब हुई तो उसे लेकर बंदी रक्षक अखिलेश व धर्मराज यादव लोहिया अस्पताल पंहुचे तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|
श्री शुक्ला ने बताया की बंदी के परिजनों को सूचना दे दी गयी है| पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जायेगा|