बेख़ौफ़ चोर सुस्त खाकी: जरदोजी व्यापारी के घर लाखों का माल साफ

Uncategorized

chorफर्रुखाबाद : शुक्रवार रात जरदोजी व्यापारी के घर से चोरों ने धावा वोल कर लाखों रुपये के जेवर, नकदी व लहंगे के सेट चुरा लिये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पुलिस का कहना है की तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी|
शहर के मोहल्ला खैराती खां निवासी जरदोजी व्यवसायी मो.सलीम खां रात में परिवार समेत मकान की छत पर सोये थे। सुबह उनकी पत्नी रहीसा बेगम नीचे आयीं। कमरा खुला देख वह दंग रह गई। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। चोर बाहरी दरवाजे से कमरे में घुसे तथा 20 हजार रुपये, सोने का पैंडिल, दो अंगूठी, झुमकी, 400 ग्राम चांदी आदि जेवर व लहंगे के सेट चुरा ले गये। मो.सलीम ने बताया कि चोरों के बाहरी दरवाजे से आने की संभावना है। अंदर दरवाजे में ताला लगा था। चोरी की सूचना पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गये। घोड़ा नखास चौकी के सिपाहियों ने मौके पर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पूर्व सभासद आशू खान ने बताया कि मोहल्ले में पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।