घरों के सामने पानी भरा मिला तो होगा जुर्माना

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) संचारी रोंगों के नियंत्रण अभियान के तहत बेहतर साफ-सफाई के निर्देश जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें सभी अधीनस्थ अधिकारियों को दिये| उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जिसके घर के सामने पानी भरा मिला तो उन पर जुर्माना लगाया जायेगा|
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी में सभी चिकित्सा अधिकारियों, सम्बंधित एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारी की उपस्थिति में संचारी अभियान बैठक कराने के निर्देश दिये। संचारी अभियान की बैठक में ग्राम प्रधानों की शत-प्रतिशत सहभागिता हो। 27 सितम्बर तक सभी संबंधित विभागों को माइक्रो प्लान बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। स्कूलों में बच्चों को संचारी रोग के दौरान क्या करें क्या न करें के संबंध में जागरूक किया जाये। भ्रमण के दौरान डेंगू, मलेरिया, टीवी,कुष्ठ रोग,कुपोषित बच्चों आदि की सूची तैयार की जाये। संक्रमित क्षेत्रों में रेपिड रिस्पॉन्स टीम का भ्रमण कराने के निर्देश दिये। जिला पंचायत राज अधिकारी को बेहतर साफ सफाई कराने के साथ-साथ संचारी अभियान के मानकों पर पूर्ण कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। आबादी व स्कूलों के आस-पास विशेष साफ-सफाई अभियान चलानें के निर्देश दिये। स्कूलों में बरसात का पानी जमा ना हो, गंदगी ना दिखे यह तय कराया जाए। संचारी रोग अभियान में सभी संबंधित विभाग सक्रिय भूमिका निभाये। मलेरिया नोटीफाइड डिसिज है| यदि किसी के घरों के सामने पानी भरा पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नोटिस या जुर्माना की कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार आदि अधिकारी रहे|