दवा के बारे में सही जानकारी नही दे सके फार्मासिस्ट

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) कायाकल्प योजना के तहत पीएचसी आयी स्वास्थ्य टीम नें निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट दवाओं के विषय में जानकारी संतोष जनक नही दे सके|
कस्बे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कायाकल्प योजना के तहत जाँच करनें आयी स्वास्थ्य टीम नें व्यवस्था को परखा| टीम में आये डॉ. आरिफ सिद्दीकी नें एएनएम पवनी से चादरों के विषय में जानकारी ल| एएनएम नें बताया कि उनके पास 30 चादरें है जिसमे से 10 का उपयोग किया जा रहा है| डॉ. आरिफ नें फार्मासिस्ट अरविन्द कुमार से जानकारी ली की खराब हो चुकी दबाओं को नष्ट कैसे किया जा रहा है| जिस पर फार्मासिस्ट संतोष जनक उत्तर नही दे सके| डॉ. सिद्दीकी नें कर्यवाही के निर्देश दिये| लेबर रूम में काले व सफेद बोर्ड लगानें के निर्देश दिये| चारदीवारी पर चित्र बनवाने के निर्देश दिये| साथ ही चारों तरफ लाइटें लगवानें के भी निर्देश दिये| पेड़ों की छटाई के निर्देश दिये |