फर्रुखाबाद में भी सड़कों पर उतरे वकील, सरकार और अध‍िकार‍ियों का फूंका पुतला

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर/नगर संवाददाता) उत्‍तर प्रदेश में हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के व‍िरोध में शुरु हुआ प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। फर्रुखाबाद में भी सड़कों पर उतरे वकीलों ने सरकार और अध‍िकार‍ियों का पुतला फूंका और नारेबाजी की|
हापुड़ में 29 अगस्त को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अमृतपुर तहसील के
अधिवक्ताओं नें नारेबाजी करते अध‍िकार‍ियों और सरकार का तहसील गेट पर ही पुतला फूंका। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विनोद कुमार दुबे व सचिव गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में फूंके गये पुतले के इ दौरान आक्रोशित अधिवक्ताओं नें मांग कर कहा कि घटना में शामिल पुलिसवालों को बर्खास्त किया जाए और घायल अधिवक्ताओं को उचित मुआवजा दिया जाए। अधिवक्ताओं की हड़ताल से वादकारी परेशान है। केसों की पैरवी भी बाधित हो रही है। अधिवक्ताओं का कहना है कि मांगे पूरी नही होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी |
ब्रह्मदत्त शुक्ला, सुमित शुक्ला, सुखबीर सिंह, प्रदीप कुशवाहा, अनुराग सिंह, राघवेंद्र सिंह, राकेश शर्मा, आदेश तिवारी, शिवम सिंह, प्रभाकर त्रिवेदी, सुशील सिंह, शिवाकांत अवस्थी, शेष कुमार अवस्थी, कुलदीप अवस्थी व धर्मेंद्र राजपूत आदि रहे|

नगर संवाददाता: तहसील सदर में बार के अध्यक्ष अतर सिंह कटियार व सचिव अतुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में तहसील परिसर में यूपी सरकार का पुतला फूंका | आक्रोशित अधिवक्ताओं नें अपना मांग पत्र मुख्यमंत्री को सम्बोधित उपजिलाधिकारी को सौंपा| एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह कटियार ने कहा कि सरकार को अधिवक्ताओं की ताकत का अंदाजा नहीं है हम विधि व्यवसाय है, सभी को न्याय दिलाया हमारा कर्तव्य है लेकिन आज सरकार की उदासीनता के चलते हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य हैं| सचिव अतुल कुमार मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ताओं का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाएगा| इस दौरान विकास सक्सेना, प्रकाश दुबे ओमू, मनोज यादव,अतुल शाक्य, अनवर राइन, रविनेश यादव,सुनील सक्सेना, जितेंद्र सक्सेना, श्यामेंद सक्सेना,अनिल सक्सेना,निखिल मिश्रा आदि अधिवक्ता रहे|