ईनामी आरोपी मनु व छतरी का थानें में सरेंडर का वीडियो वायरल, मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दारोगा ने अभद्रता मामले में नामजद सहित सभी 14 आरोपियों को गिरफ्तार करनें में पुलिस की कई टीनें हाथ पैर मार रहीं थी लेकिन उनके हाथ कामयाबी नही लगी|एसपी विकास कुमार की सख्ती के चलते सोमवार अहले सुबह दो नामजद आरोपी मनु व छतरी नें थानें में सरेंडर कर दिया है| जबकि मुख्य आरोपी खनन माफिया सहित दो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है| सरेंडर करनें का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|
आईटीआई चौकी इंचार्ज सुरजीत सिंह के साथ अभद्रता करनें के मामले में पुलिस नें खनन माफिया आशीष प्रताप सिंह उर्फ सचिन ठाकुर पुत्र ग्रीश चन्द्र पर 25 हजार व अमित ठाकुर पुत्र रघुपाल सिंह, मनु चतुर्वेदी पुत्र विमल व अंशुल मिश्रा उर्फ छतरी पुत्र रुपेश पर 15-15 हजार रूपये ईनाम घोषित कर दिया गया था | मुकदमें में चार नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी| पुलिस की कई टीमें उनकी गिरफ्तारी में लगी थी लेकिन उनकी गिरफ्तारी नही कर सकी| लेकिन पुलिस का दबाब लगातार आरोपियों पर बढ़ रहा रहा लिहाजा सोमवार को सुबह लगभग 5 बजे आरोपी मनु चतुर्वेदी पुत्र विमल निवासी नेकपुर चौरासी व अंशुल मिश्रा उर्फ छतरी पुत्र रुपेश निवासी विजाधरपुर फतेहगढ़ नें थाना कादरी गेट में सरेंडर कर दिया| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| पुलिस नें दोनों को हिरासत में ले लिया| मामले में जानकारी के लिए थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला ने बताया की मनु व छतरी ने थानें में सरेंडर किया हैं। उन्हे जेल भेजा जायेगा। अन्य फरार आरोपी भी जल्द गिरफ्तार होंगे | पुलिस अधीक्षक के पीआरओ नें बताया कि अभी एसपी सीएम योगी के कार्यक्रम की तैयारी में हैं| जल्द जानकारी देंगे|