कनिका और कोरोना के बीच फंसे परिवार का 14 दिन का अज्ञातवास खत्म

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस से संक्रमित कनिका कपूर से मिला सरदार कुलप्रीत सिंह का परिवार अपने विशेष निगरानी (कोरनटाइन) में 14 दिन के बाद आखिर सकुशल बाहर आ गया| उन्होंने सबसे पहले जेएनआई टीम से मुलाकात कर सभी को कहा कि कोरोनटाइन में रहना तो देशहित की बात है| जिससे हम अपने परिवार और समाज को स्वास्थ्य रखने में मदद करते है|
शहर के लाल दरवाजा निवासी सरदार कुलप्रीत सिंह अपनी पत्नी सरप्रीत व पुत्री सृजन के साथ बीते 14 मार्च को लखनऊ में आयोजित पार्टी में गायिका कनिका कपूर से मिले थे| उन्होंने बताया था कि कनिका कपूर के कोरोना संक्रमित होनें की सूचना मिलते ही वह अपने परिवार के साथ घर में ही आइसोलोशन में चले गये थे|  जिसके बाद से जिला प्रशासन ने लगातार नजर बनाये था| जिसके बाद 25 मार्च को उनका दोबारा जाँच हुई| जिसमे रिपोर्ट निगेटिव आयी थी| उसके बाद भी पूरा परिवार आइसोलोशन में घर पर ही था|
30 मार्च को उनका कोरनटाइन में रहने की 14 दिन की अबधि पूरी हो गयी| सरदार कुलप्रीत सिंह का पूरा परिवार स्वास्थ्य है| उन्होंने बाहर से आये प्रतिएक व्यक्ति को आइसोलोशन में रहने की सलाह दी| जिससे समाज को कोरोना से होनें वाले खतरे से बचाया जा सके|